अबनाः इराक़ में सेना और जनसेना सलाहुद्दीन प्रांत के दसियों क्षेत्रों को आज़ाद कराने के बाद अलअलम क्षेत्र तक पहुंच गई है।
सऊदी अरब के एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना सलाहुद्दीन प्रांत के तिकरीत, अद्दूर और अलअलम क्षेत्रों को आतंकियों से मुक्त कराने के अभियान के अंतर्गत, पूर्वी छोर से इस प्रांत के केंद्रीय नगर तिकरीत की ओर बढ़ रही है और इस समय वह अलअलम के निकट पहुंच चुकी है। यह नगर सलाहुद्दीन प्रांत में आईएसआईएल के मुख्य अड्डों में से एक है। तिकरीत नगर पर भी इराक़ी सेना ने बुधवार को तोपख़ाने से फ़ायरिंग की।
इस बीच इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि तिकरीत के दक्षिण में स्थित अद्दूर के निकट कई गांवों को आतंकियों से मुक्त करा लिया गया है और इस समय बीस हज़ार घरों पर आधारित इस नगर की एक कालोनी को मुक्त कराने का अभियान आरंभ हो चुका है। इराक़ के रक्षा मंत्रालय ने भी बताया है कि तिकरीत में झड़पें आरंभ होने के बाद से आईएसआईएल के आतंकी इस नगर से भाग रहे हैं।
उधर स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि कुर्द मिलिशिया पीशमर्गा के सदस्यों ने सलाहुद्दीन प्रांत के तूज़ख़ोरमातो नगर में आईएसआईएल के एक हमले को विफल बनाते हुए इस आतंकी गुट के सदस्यों को भारी क्षति पहुंचाई। दूसरी ओर इराक़ी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेना और सुरक्षा बलों ने स्वयं सेवी जन सेना की मदद से गुरुवार की सुबह अलअंबार प्रांत फ़ल्लूजा नगर के विभिन्न क्षेत्रों को आतंकियों से मुक्त कराने की कार्यवाही आरंभ कर दी है। इस कार्यवाही में कम से कम 35 आतंकी मारे गए और उनका एक शस्त्रागार तबाह हो गया। इराक़ की सैन्य गुप्तचर सेवा ने भी बताया है कि फ़ल्लूजा के निकट होने वाली बमबारी में आईएसआईएल का एक बम विशेषज्ञ अबू हमज़ा ईसावी अपने बीस सहयोगियों के साथ मारा गया। इराक़ी सेना ने जुग़ैफ़ी के क्षेत्र में आईएसआईएल के एक सैन्य ठिकाने को तबाह और लगभग पचास आतंकियों को ढेर कर दिया।
source : abna