अबनाः लीबिया की वायु सेना के युद्धक विमानों ने राजधानी के उस हवाई अड्डे पर बमबारी की है जिस पर फ़ज्रे लीबी आतंकी गुट का नियंत्रण है।
अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार लीबिया के युद्धक विमानों ने त्रिपोली में मोतीक़ा हवाई अड्डे पर बमबारी की। लीबिया की सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में इस प्रकार के तीन हमले हो चुके हैं किंतु इनमें कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ है।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने लीबिया की अशांत स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट जारी करके कहा है कि इस देश में होने वाली झड़पों में 2800 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेषज्ञों ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2014 के आरंभिक महीनों में बरक़ा, बिनग़ाज़ी और दुरना में विशेष रूप से सुरक्षा स्थिति बहुत ख़राब रही है और राजनितिज्ञों, सुरक्षा बलों, पत्रकारों, जजों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और नागरिक संस्थाओं के अधिकारियों पर हमले हुए हैं।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लीबिया में हुई झड़पों में 2825 लोग मारे गए और लगभग चार लाख लोग बेघर हो गए जिन्होंने देश के विभिन्न नगरों में शरण ली है। संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से मई 2014 के बीच बिनग़ाज़ी और दुरना में सौ से अधिक आतंकी हमले हुए जिससे पता चलता है कि इन क्षेत्रों में लगभग हर दिन आतंकी हमले हुए हैं।
source : abna