इराक़ के शहर तिकरित पर केंद्र सरकार और जनता का कंट्रोल हो गया है।
इराकी सूत्रों के हवाले से मिली रिपोर्ट के अनुसार तिकरित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इराकी सेना के हेलिकॉप्टर गश्त कर रहे हैं ताकि शहर में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके। सलाहुद्दीन के आप्रेशन कमांडर अब्दुल वह्हाब अलसाएदी के अनुसार तिकरित के उन सभी मार्गों पर अब सेना का नियंत्रण है कि जहां से आईएस आतंकवादियों को सहायता पहुंचा जाती रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि क्षेत्र से आईएस आतंकवादी भाग रहे हैं।
पिछले दो दिनों के दौरान तिकरित की सड़कों पर आईएस आतंकवादियों और इराकी सैनिकों के बीच भीषण झड़पें हुई हैं और स्वयंसेवकों के सहयोग से इराकी सेना ने आईएस आतंकवादी गुट को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस क्षेत्र में इराकी सैनिकों की प्रगति बदस्तूर जारी है।
इससे पहले इराकी सूत्रों ने घोषणा की थी कि तिकरित में इराकी सेना और स्वंयसेवी उस क्षेत्र में दाखिल हो चुके हैं कि जहां कई सरकारी इमारतें स्थित हैं। इराकी सैनिकों ने विभिन्न क्षेत्रों का नियंत्रण संभालने के बाद वहां राहत कार्य शुरू दिये हैं।
source : abna