सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक लोकप्रिय रेस्टोरैंट के बाहर हुए बम धमाके में कम से कम 9 लोग हताहत और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को मोगादिशु के दक्षिणी इलाक़े हमरवायने में स्थित रेस्टोरैंट के बाहर दोपहर के भोजन के समय एक भीषण कार बम धमाका हुआ।
स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद हसन का कहना था कि हम अभी भी गहरे सदमे में हैं और एमबुलैंसों में पीड़ितों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि यह धमाका रिमोट कंट्रोल से किया गया या फिर आत्मघाती हमला था।
याद रहे कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि शहर के अधिकांश इलाक़ों में उसकी आवाज़ सुनी गई।
अभी तक किसी गुट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। हालांकि अल-क़ायदा से जुड़ा आतंकवादी गुट अल-शबाब इस अफ़्रीक़ी देश में इस प्रकार की आतंकवादी कार्यवाहियों की ज़िम्मेदारी स्वीकार करता रहा है। s.m
source : hindi.irib.ir