सऊदी अरब की एक मस्जिद में एक धमाका हुआ है जिसमें 6 नमाज़ी शहीद और 50 अन्य घायल हो गये।
समाचारों के अनुसार यह धमाका सऊदी अरब के पूर्वी क्षेत्र अलक़तीफ़ में शुक्रवार को हुआ।
समाचारों के अनुसार अलक़तीफ़ के अलक़ुदैह क्षेत्र में स्थित एक शीआ मस्जिद में यह धमाका, आत्मघाती था।
अन्नशरा के अनुसार यह धमाका शुक्रवार को क़तीफ की इमाम अली मस्जिद में हुआ।
सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने धमाके की पुष्टि की है।
अलअरबिया के अनुसार सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने कहा है कि क़तीफ़ के अलक़ुदैह की एक मस्जिद में धमाका हुआ है जिसका ब्योरा बाद में दिया जाएगा।
अलअरबिया के अनुसार यह आतंकवादी आक्रमण था जिसे आत्मघाती हमलवार ने अंजाम दिया।
अलकुदैह क़तीफ के उत्तरी भाग में स्थित है और इसे मोतियों और मछली का महत्वपूर्ण बाज़ार कहा जाता है।
अलक़तीफ में अधिकांश शीआ मुसलमान रहते हैं। (Q.A)
फेसबुक पर हमें लाइक करें, क्लिक करें
source : irib.ir