ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि दबाव व पाबंदियों का जमाना खत्म हो चुका है। राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने दक्षिणीय पार्स गैस फ़ील्ड के बारहवें चरण के उद्घाटन समारोह में कहा कि अब दबाव डालकर प्रतिबंध लगाने का समय समाप्त हो चुका है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान के दक्षिण प्रांत बूशहर के दक्षिण पार्स गैस फ़ील्ड में सबसे बड़े और बारहवें चरण के उद्घाटन समारोह में कहा कि इस महान गैस फील्ड परियोजना का उद्घाटन पश्चिम की अवैध और अमानवीय पाबंदियों के मुक़ाबले में ईरानी जनता के मजबूत संकल्प और इरादे और दृढ़ता का मुंह बोलता सबूत है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इस बात पर जोर देते हुए कि ईरानी जनता के संकल्प और ईमान को पाबंदियों से बदला नहीं जा सकता, कहा कि दक्षिणी पार्स में गैस फ़ील्ड के बारहवें चरण के उद्घाटन ने साबित कर दिया है कोई भी ताकत ईरानी जनता को पाबंदियों के माध्यम से विकास और प्रगति के रास्ते से पीछे नहीं हटा सकती। डाक्टर हसन रूहानी ने स्विट्जरलैंड के शहर लोज़ान में ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच जारी वार्ता को बयान करते हुए कहा कि ईरान की वार्ता टीम पूरी दृढ़ता के साथ दुनिया की बड़ी ताकतों के मुक़ाबले में डटी हुई है।
source : abna