अबनाः लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध हिज़बुल्लाह ने कहा है कि तकफीरी आतंकवाद के विरुद्ध उसे हर हाल में जीत हासिल होगी। हिज़बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी हाशिम सफ़ीउद्दीन का कहना है कि जिन लोगों ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल को जन्म दिया है वह लोग आज इराक़ में इस तकफीरी गिरोह के विरूद्ध इराक़ी सेना और स्वंयसेवकों की सफलता से नाराज हैं हिज़्बुल्लाह के नेता सैयद सफ़ीउद्दीन ने तकफीरी आतंकवादियों के विरूद्ध हिज़बुल्लाह की अंतिम सफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि आईएसआईएल के खिलाफ़ इराकी सैनिकों की उपलब्धियों से अमेरिका और क्षेत्र के कुछ देश खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने आईएसआईएल के विरोध की घोषणा की है, उन्हें इस वहाबी समूह को समाप्त करने के लिए आपसी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि अमेरिका और कुछ क्षेत्रीय देश, जिन्होंने ने आईएसआईएल गिरोह को बनाया और उसकी हर तरह की वित्तीय और हथियार द्वारा सहायता की, शुरू से ही क्षेत्र को अशांति करने में लगे हुए हैं। हिज़बुल्लाह के लीडर सैयद सफ़ीउद्दीन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी आईएस के सहारे इन क्षेत्रों पर कब्ज़ा करना चाहते थे जो उनके अधीन नहीं रखते लेकिन हिज़बुल्लाह तकफीरी आतंकवादियों को हार का मज़ा चखा के ही दम लेगा।
source : abna