अबनाः रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेश नीति के एक पूर्व विश्लेषक जेम्स जेटरास ने प्रेस टीवी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि सऊदी अरब को यमन में आक्रामकता की भारी कीमत अदा करनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि यमन पर हमले से आले सऊद को विनाश के सिवा कुछ भी हासिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब एक ख़तरनाक मिशन की ओर चल पड़ा है जिसके नतीजे में उन्हें ऐसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे जिनका सऊदी अधिकारियों को अंदाज़ा भी नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सऊदी सुरक्षाबल जंग लड़ने की क्षमता नहीं रखते हैं और युद्ध के लिए रियाद सरकार को बाहरी शक्तियों पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने अमेरिका द्वारा आले सऊद के अवैध समर्थन पर वाशिंगटन की कड़ी आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि वाशिंगटन ने यमन में सउदी अरब के अवैध अतिक्रमण के लिए रियाद सरकार को आपराधिक अदालत के कठघरे में खड़ा करने से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रोक रखा है।
source : abna