यमन में एक स्कूल पर सऊदी अरब के हवाई हमले में 6 विद्यार्थी मारे गए हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इब्ब प्रांत में सिब्तैन नामक एक स्कूल पर बमबारी कर दी जिसके परिणाम स्वरूप छः विद्यार्थी हताहत और कई अन्य घयल हो गए। सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार सनआ, सअदा, हुदैदा, लहज, अदन, बैज़ा, हिज्जा और अबयन नगरों में यमन की जन समितियों के ठिकानों पर बमबारी की है। इसी प्रकार सऊदी युद्धक विमान पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्लाह सालेह के समर्थक बलों पर अबयन व बैज़ा प्रांतों के बीच मकीरास के क्षेत्रों पर भी बमबारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः सऊदी अरब, यमन पर क़ब्ज़े का इच्छुकः हसन नस्रुल्लाह
यह भी पढ़ेंः यमन पर आक्रमण के विरुद्ध सऊदी अरब में प्रदर्शन
इस बीच सूचना है कि यमन के भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी के समर्थक बलों और अंसारुल्लाह जनांदोलन के लड़ाकों के बीच ज़बरदस्त झड़पें हो रही हैं। दक्षिणी यमन के शक़रा क्षेत्र में होने वाली इन झड़पों के दौरान हताहत और घायल होने वालों के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ेंः यमन में सऊदी अरब ने उतारे पैराट्रूपर्स और गिराए हथियार
उधर यमन के हूसी आंदोलन के लड़ाकों को अदन पहुंचाने वाले एक कारवां पर राहेदा नगर में घात लगा कर किए गए एक हमले में अंसारुल्लाह आंदोलन के सात लड़ाके हताहत और सत्रह अन्य घायल हो गए। (HN)
source : hindi.irib.ir