अबनाः फ़िलिस्तीनी क़ैदियों के मामले पर नज़र रखने वाली एक संस्था का कहना है कि इस्राईली जेलों में फ़िलिस्तीनी क़ैदियों को ग़ैर क़ानूनी रूप से फांसी पर लटकाए जाने की घटनाएं निरंतर जारी हैं।
फ़िलिस्तीन अल-यौम वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिस्तीनी क़ैदियों के मामले पर नज़र रखने वाली संस्था द्वारा पेश किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि ज़ायोनी शासन की जेलों में क़ानूनी प्रक्रिया से हटकर फ़िलिस्तीनी क़ैदियों को फांसी दे दी जाती है।
इस संस्था का कहना है कि फ़िलिस्तीनियों पर ढाए जाने वाले अत्याचारों को लेकर ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिसके परिणाम स्वरूप तेलअवीव, अत्याचार और निर्दोषों की हत्याओं पर आधारित नीति को आगे बढ़ा रहा है।
यह ऐसी स्थिति में है कि जब पिछले सप्ताह इस्राईली सांसद शारून गल ने फ़िलिस्तीनी क़ैदियों को फांसी दिए जाने का एक प्रस्ताव इस्राईली संसद में पेश किया है।
उल्लेखनीय है कि इस समय इस्राईल की जेलों में लगभग 6 हज़ार 500 फ़िलिस्तीनी क़ैदी बंद हैं। इन क़ैदियों को बंदियों को प्राप्त होने वाली मूल सुविधाएं भी प्राप्त नहीं हैं।
source : abna