अबनाः भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादी नेता मसर्रत आलम को शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्हें बुधवार को श्रीनगर में एक रैली में पाकिस्तानी झंडे फहराने के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि रैली के दौरान भड़काऊ गतिविधियों के सिलसिले में बडगाम पुलिस थाने में दर्ज मामले में यह गिरफ़्तारी की गई है। 45 वर्षीय मसर्रत आलम को गुरुवार देर रात श्रीनगर स्थित उनके घर में नज़रबंद किया गया था और शुक्रवार की सुबह उन्हें उनके घर से गिरफ़्तार किया गया। मसर्रत आलम ने पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप से इन्कार किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी, पीर सैफ़ुल्लाह और कुछ अन्य के ख़िलाफ भी ग़ैर क़ानूनी गतिविधि निवारक क़ानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
उधर भारत के गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा है कि मसर्रत आलम की गिरफ़्तारी से अलगाववादियों को कड़ा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की नीति स्पष्ट है और वह किसी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि को सहन नहीं करेगी।
source : abna