अबनाः यमन पर सऊदी अरब के पाश्विक हमले और इस निर्धन देश में निर्दोष महिलाओं और बच्चों के जनसंहार का सिलसिला जारी है और अब तक के सब से भीषण हमले में सोमवार को 30 यमनी नागरिक मारे गये ।
प्राप्त समाचारों के अनुसार यमन पर सऊदी अरब के हमले के 25वें दिन सोमवार को सऊदी अरब और उसके घटकों के युद्धक विमानों ने यमन के फजअतान क्षेत्र पर भीषण बमबारी की जिसमें 30 लोग शहीद और 300 से अधिक यमनी घायल हुए हैं।
इसी मध्य यमनी आंदोलन कारियों और सऊदी अरब के सैनिकों के मध्य सीमा पर होने वाली झड़पों में अब तक 8 सऊदी सैनिक मारे गये हैं।
संयुक्त अरब इमारात के स्काई न्यूज़ चैनल ने सोमवार को बताया है कि यमन की सीमा पर स्थित नजरान प्रांत में, सऊदी सीमा रक्षक बलों और और यमन की क्रांति परिषद के सदस्यों के मध्य भीषण झड़प हुई जिसमें एक सऊदी सैनिक मारा गया।
इमाराती टीवी चैनल ने बताया कि झड़प उस समय आरंभ हुई जब यमनी आंदोलनकारियों ने एक सीमावर्ती चौकी पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश की।
इसी मध्य सऊदी अरब के नजरान प्रान्त के यमनी मूल के नागरिकों ने, मोटी रक़म के बदले सीमा पर सऊदी अरब के सैनिकों के साथ सहयोग की मांग को रद्द कर दिया है।
सऊदी अरब के क़बाइली सूत्रों ने बताया है कि सऊदी सरकार ने क़बाइली पंचायत में नजरान से युवाओं को प्रस्ताव दिया था कि वह दो हज़ार रियाल के बदले सीमा पर तैनात सऊदी सैनिकों के साथ सहयोग करें किंतु सऊदी अरब के नजरान प्रान्त के कबाइली सरदारों ने यह कहते हुए सऊदी अरब की पेशकश ठुकरा दी कि हम अपने गौरव धन के बदले नहीं बेचेंगे और सीमा के उस पार रहने वाले अपने भाइयों से गद्दारी नहीं करेंगे।
याद रहे यमन पर हवाई हमलों के अपने उद्देश्य प्राप्त न करने के बाद सऊदी अरब, यमन पर ज़मीनी हमला करना चाहता है किंतु पाकिस्तान के इन्कार, मिस्र के असंमजस और तुर्की के पीछे हटने के बाद सऊदी नेता, ज़मीनी लड़ाई के लिए सैनिकों के अभाव से जूझ रहे हैं।
यमन विशेष भौगोलिक स्थिति और विहंगम पहाड़ी क्षेत्र के कारण, ज़मीनी हमला करने वालों की क़ब्रिस्तान के नाम से प्रसिद्ध है।
source : abna