ईरान व गुट पांच धन एक के बीच परमाणु वार्ता का नया चरण अंतिम समझौते के मसौदे के संकलन के उद्देश्य से गुरुवार को न्यूयार्क में आरंभ हो रहा है।
ईरान व गुट पांच धन एक के बीच परमाणु वार्ता का नया चरण अंतिम समझौते के मसौदे के संकलन के उद्देश्य से गुरुवार को न्यूयार्क में आरंभ हो रहा है।
मसौदे के संकलन का काम गुरुवार से आरंभ हो रहा है और यह चरण विदेश सचिव स्तर पर आयोजित होगा। ईरान की ओर से विदेश सचिव अब्बास इराक़ची और मजीद तख़्ते रवानची भाग ले रहे हैं जबकि यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी की सहयोगी हेल्गा श्मिद अंतिम परमाणु समझौते के संकलन का काम आरंभ करेंगी।
ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद ज़रीफ़, जो एनपीटी की पुनर्समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयार्क की यात्रा पर हैं, अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी और यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी फ़ेड्रीका मोगरीनी से मुलाक़ात और वार्ता कर चुके हैं।
source : abna