यमन की दूरसंचार कंपनी ने घोषणा की है कि देश में इंटरनेट कनेक्शन पूर्ण रूप से कट चुका है।
यमन अलयौम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार कंपनी ने घोषणा की है कि सऊदी अरब के भीषण आक्रमणों के कारण सोमवार की सुबह से पूरे देश में इंटनेट का कनेक्शन कट चुका है। इस यमनी टीवी चैनेल के अनुसार सऊदी अरब के हमलों से देश के मूलभूत ढांचे को बहुत क्षति पहुंची है और देश के बहुत से क्षेत्रों में लैंडलाइन फोन भी बंद पडे हैं।
यमन की दूरसंचार कंपनी ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि बिजली के न होने के कारण देश के कई प्रांतों में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है।
इसी बीच सूचना मिली है कि यमन की सेना को देश के दक्षिणी प्रांत लहेज में शस्त्रों का एक भण्डार मिला है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन शस्त्रों को सऊदी अरब के विमानों ने सशस्त्र तकफ़ीरी आतंकवादियों के लिए गिराया था जिनको सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया। सऊदी विमानों द्वारा तकफीरी आतंकवादियों को भेजे जाने वाले शस्त्रों में हर प्रकार के शस्त्र और विस्फोटक पदार्थ मौजूद हैं। (QR)
source : irib.ir