अहलेबैत (अ) समाचार एजंसी अबना। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी अहले बैत (अ) वर्ल्ड एसेम्बली ने तेहरान में लगाई गई पुस्तकों की अठ्ठाइसवीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भरपूर भाग लिया है। अहलेबैत (अ) वर्ल्ड एसेम्बली ने इस प्रदर्शनी में 3 पवेलियन खुद से विशेष कर अहलेबैत (अ) पर आधारित अपनी किताबों को अहले बैत (अ) के चाहने वालों के लिए प्रस्तुत किया है।
अहलेबैत (अ) समाचार एजंसी अबना। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी अहले बैत (अ) वर्ल्ड एसेम्बली ने तेहरान में लगाई गई पुस्तकों की अठ्ठाइसवीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भरपूर भाग लिया है।
अहलेबैत (अ) वर्ल्ड एसेम्बली ने इस प्रदर्शनी में 3 पवेलियन खुद से विशेष कर अहलेबैत (अ) पर आधारित अपनी किताबों को अहले बैत (अ) के चाहने वालों के लिए प्रस्तुत किया है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड एसेम्बली दुनिया की 50 जीवित भाषाओं में 17 सौ विभिन्न विषयों पर आधारित किताबें सामने लाई हैं जिनमें से कुछ को इस प्रदर्शनी में पेश किया है।
याद रहे कि तेहरान में किताबों की अठ्ठाइसवीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का उद्घाटन कल 5 मई को '' मुसल्लाए इमाम खुमैनी (रह) '' हुआ, जो 16 मई तक जारी रहे
source : abna