यमन के क़बीलों ने हमला करके सऊदी अरब की आठ सैन्य चौकियों पर क़ब्ज़ा कर लिया है। तफ़ासील वेबसाइट के अनुसार नजरान में हुए इस हमले में सऊदी अरब के 16 सैनिक मारे गए जिनमें एक उच्च सैन्य अधिकारी भी शामिल है। नजरान पर यमन के क़बीलों की ओर से होने वाली भारी गोलाबारी के कारण सऊदी अरब के सैनिक इस न
यमन के क़बीलों ने हमला करके सऊदी अरब की आठ सैन्य चौकियों पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
तफ़ासील वेबसाइट के अनुसार नजरान में हुए इस हमले में सऊदी अरब के 16 सैनिक मारे गए जिनमें एक उच्च सैन्य अधिकारी भी शामिल है। नजरान पर यमन के क़बीलों की ओर से होने वाली भारी गोलाबारी के कारण सऊदी अरब के सैनिक इस नगर से भाग गए हैं और सऊदी अरब एयर लाइंज़ ने नजरान के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। सऊदी अरब की सरकार ने नजरान की ओर यमनी क़बीलों की प्रगति के कारण सभी स्कूलों व सरकारी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है। इस बीच सूचना है कि वेनेज़ुएला ने यमन पर सऊदी अरब के हमलों पर कड़ी आपत्ति करते हुए काराकास से सऊदी राजदूत को निकाल दिया है।
source : abna