भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री का पहला पड़ाव चीन होगा जिसके बाद वे मंगोलिया और अंत में दक्षिण कोरिया जाएंगे।
चीन के अपने आधिकारिक दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने चीनी मीडिया के साथ बेहतरीन संवाद किया जिसमें उन्होंने भारत-चीन संबंधों में आगे प्रगति के लिए व्यापक संभावना का उल्लेख किया। चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट वेइबो पर अपने पोस्ट में मोदी ने कहा कि चीन के मीडिया के साथ मेरा बेहतरीन संवाद हुआ है, बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
दूसरी ओर चीन के सरकारी मीडिया ने भारतीय प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा है कि वह ओछी हरकतें कर रहे हैं। मोदी की चीन यात्रा से पहले चीन के सरकारी मीडिया ने मोदी की नीतियों की जमकर आलोचना की है। चीनी मीडिया ने मोदी को अरुणाचल प्रदेश न जाने और तिब्बती धर्मगुगुरु दलाई लामा का समर्थन न करने की नसीहत की। चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक, सीमा और सुरक्षा विवाद पर मोदी ओछी चालें चल रहे हैं और उन्हें लगता है कि इससे उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और वह इसका फायदा चीन के साथ बातचीत में उठा सकते हैं।
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ग्लोबल टाइम्स में शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के हू झियोंग ने कैन मोदीज़ विज़िट अपग्रेड साइनो-इंडियन टाइज़” शीर्षक वाले अपने लेख में मोदी की नीतियों को निशाना बनाया।
यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार नरेन्द्र मोदी 14 से 16 मई तक चीन में रहेंगे और इस दौरान वो शियान, बीजिंग और शंघाई जायेंगे। 17 मई को मोदी मंगोलिया जायेंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री 18 और 19 मई को दक्षिण कोरिया के दौरे पर रहेंगे।
source : irib.ir