पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र दक्षिणी वज़ीरिस्तान में क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मनाने वाले युवाओं के एक समूह पर तालेबान ने हमला कर दिया जिसमें एक किशोर हताहत और 5 घायल हो गए।
सूचना के अनुसार चरमपंथियों ने इन युवाओं को आदेश दिया था कि वह ढोल बजाना बंद कर दें, जब उन्होंने यह आदेश मानने से इंकार कर दिया तो उन पर फ़ायरिंग कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाना के निकट करी कोटे गांव में एक क्रिकेट मैच के जीतने के बाद कुछ नौजवान ढोल बजा रहे थे, इसी दौरान तालेबान नेता एनुल्लाह के लड़ाके वहां पहुंच गई और उन्हें जश्न बंद करने का आदेश दिया। जब लड़कों ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया तो झगड़ा शुरू हो गया, जिसके दौरान आतंकियों ने क्रिकेट प्रेमियों पर फ़ायरिंग कर दी। हमले में 16 साल का मार्कई मारा गया और पांच युवा घायल हो गए।
चरमपंथ का दंश झेल रहे दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अब भी किशोर और युवा क्रिकेट, वालीबाल और फ़ुटबाल जैसे खेलों में भाग लेते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तालेबान ख़ुद भी संगीत सुनते हैं और विभिन्न अवसरों पर ढोल बजाते हैं।
सूत्रों का कहना है कि क़बायली लोगों ने इस हमले का बदला लेने की घोषणा की है।
source : irib.ir