अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार तेहरान में कुरआन की बत्तीसवीं इनामी प्रतियोगिताओं का उद्घाटन राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी ने किया। कुरआन की इनामी प्रतियोगिताओं में दुनिया के पछत्तर देशों के क़ारी और हाफिज़ भाग ले रहे हैं कुरआन की इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अवसर पर कुरआनी अनुसंधान से संबंधित नवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित होगा जिसमें दुनिया के दस देशों के शोधकर्ता हिस्सा लेंगे। जबकि इस अवसर पर कुरआनी शिक्षा के संबंध में सक्रिय महिलाओं का छठा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और कुरआन से सम्पर्क के शीर्षक से साठ कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिसमें मिस्र और इंडोनेशिया के क़ारी भाग लेंगे। बताया जाता है कि इस दौरान पचास प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे जिसमें जनता के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे।
राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी ने कुरआन करीम की बत्तीसवीं अंतरराष्ट्रीय इनामी प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कुरआन इस्लामी समाज के लिए पूरी तरह ख़ैर व बरकत है और मुसलमानों के बीच एकता का कारण बनने वाला एक महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि सभी मुसलमान वही की ज़बान में कुरआन की तिलावत करते हैं। इस अवसर पर कुरआने करीम की बत्तीसवीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संयोजक समिति के कोऑर्डिनेटर ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में दुनिया के पछत्तर देशों के एक सौ तीस हाफिज,प्रमुख क़ारी और अंतरराष्ट्रीय जज आमंत्रित हैं। करीम बाक़री ने कहा कि अतीत की तरह इन प्रतियोगिताओं के अवसर पर ईदे बेसत के हिसाब से मुस्लिम समुदाय विशेषकर कुरआन के प्रति रूचि रखने वालों के बीच एकता बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। कुरआन करीम के बत्तीसवें दौर के इनामी मुक़ाबले तेईस मई तक जारी रहेंगे।
source : abna