अमरीका ने आईएसआईएल के एक बड़े सरग़ना को मारने का दावा किया है।
अमरीकी रक्षामंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की है कि सीरिया में एक हमले के दौरान आतंकी संगठन आईएसआईएल का एक सरग़ना अबू सय्याफ़ मारा गया। वाइट हाउस ने भी घोषणा की है कि आईएसआईएल के तेल मंत्री के नाम से विख्यात अबू सय्याफ़ को राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर मारा गया है। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की सुबह पूर्वी सीरिया के एक क्षेत्र में अमरीका के विशेष सैनिकों ने अबू सय्याफ़ पर हमला किया। अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने भी एक बयान में घोषणा की है कि अमरीका के विशेष सैनिकों ने सीरिया के भीतर घुस कर इस्लामिक स्टेट इन इराक़ एंड लिवेंट के एक सरग़ना अबू सय्याफ़ को मौत के घाट उतार दिया है। अमरीकी रक्षामंत्री ने अनुसार यह आतंकवादी, आईएसआईएल की कार्यवाहियों की योजना तैयार करता था और इसी प्रकार इस गुट के लिए तेल व गैस बेचने तथा धन उगाही का काम करता था।
पेंटागोन के अनुसार इस कार्यवाही के दौरान अबू सय्याफ़ की पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया गया है और ऐसा संदेह है कि वह भी आईएसआईएल की सदस्य है। पेंटागोन के अनुसार उम्मे सय्याफ़ इस गुट की आतंकवादी कार्यवाहियों में शामिल रही है और उसने एक ईज़दी लड़की को बंधक बना रखा था जिसे अमरीकी सैनिकों ने रिहा करा लिया है।
इससे पहले सीरिया के भीतर घुस कर अमरीकी सैनिकों द्वारा कार्यवाही किए जाने की कोई रिपोर्ट नहीं है और ऐसा लगता है कि अमरीका ने इस प्रकार का हमला पहली बार किया है।
source : abna