यमन पर सउदी अरब के जारी अतिक्रमण के जवाब में यमनी सेना की कार्यवाही में दो सउदी सैनिक मारे गए। लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल के अनुसार, सउदी अरब के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि असीर क्षेत्र पर यमनी सेना द्वारा मॉर्टर गोलों से किए गए हमले में सीमा सुरक्षा बल के 2 सैनिक मारे गए और 5 अन्य घायल हुए।
यमन पर सउदी अरब के जारी अतिक्रमण के जवाब में यमनी सेना की कार्यवाही में दो सउदी सैनिक मारे गए।
लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल के अनुसार, सउदी अरब के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि असीर क्षेत्र पर यमनी सेना द्वारा मॉर्टर गोलों से किए गए हमले में सीमा सुरक्षा बल के 2 सैनिक मारे गए और 5 अन्य घायल हुए।
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों व संस्थाओं के मौन के कारण सउदी अरब यमन के मूल संरचनाओं और आवासीय इलाक़ों पर निरंतर हमले कर रहा है। इसी संदर्भ में यमन के दक्षिण-पश्चिम में स्थित तइज़ प्रांत में सउदी युद्धक विमानों के हमलों में बहुत से घर तबाह हो गए। सउदी अरब के हवाई हमलों के काण राहत कर्मी मलबे के नीचे दबे हुए नागरिकों को बचाने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। (MAQ/N)
source : abna