अफ़ग़ान सेना की पिछले दो दिन की कार्यवाही में 93 आतंकवादी मारे गए। यह कार्यवाही 12 प्रांतों में की गयी।
अफ़ग़ान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल ज़ाहिर अज़ीमी ने शनिवार को बताया कि इस कार्यवाही के दौरान अफ़ग़ान सेना के 9 जवान हताहत हुए। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, “पिछले 48 घंटों के दौरान 12 प्रांतों में 93 आतंकवादी मारे गए जबकि बम धमाकों और झड़पों में 9 सैनिक हताहत हुए।”
शुक्रवार को अफ़ग़ान प्रशासन ने कहा था कि उत्तरी प्रांत बग़लान में सेना के एक अलग अभियान में लगभग 80 आतंकवादी मारे गए।
क्षेत्रीय मंडलीय सेना कमान्डर जनरल ग़ुलाम फ़ारूक़ अहमदी ने कहा कि सिर्फ़ बग़लान में कार्यवाही के दौरान कम से कम 79 आतंकवादी मारे गए, 92 घायल हुए जबकि 25 को गिरफ़्तार किया गया।
अहमदी ने कहा कि एक महीने चले अभियान के दौरान बग़लान के 143 गावों से आतंकवादियों का सफ़ाया हो गया है।
ज्ञात रहे अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने गुरुवार को सेना और पुलिस से युद्ध ग्रस्त देश को तालेबान से बचाने की अपील की थी।
source : abna