अमरीका के एक सेनेटर ने कहा है कि ईरान, चीन और रूस, अमरीका के सामने सबसे बड़ी चुनौती हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के रिपब्लिकन सेनेटर डेब फ़ेशर ने कहा है कि हम पेन्टागन के बजट में इस प्रकार से कमी कर रहे हैं कि विदेशों में अमरीकी सैनिकों पर कोई दबाव न पड़े। डेब फ़ेशर का संबंध नब्रासका से है और वह अमरीकी सेनेट में सशस्त्र सेना समिति के सदस्य हैं। अमरीका के इस सेनेटर ने दावा किया है कि ईरान के परमाणु संकल्प, रूस की हटधर्मी और चीन का विस्तारवाद तथा आईएसआईएल के बढ़ते हुए ख़तरे, अमरीका के सामने बड़ी चुनौतियां हैं।
अमरीका के इस सेनेटर ने पूर्व राष्ट्रपति रेगन के बयान की ओर संकेत करते हुए कहा कि हमें उनके अनुसार शक्ति के बल पर शांति प्राप्त करना है। अमरीका की ओर से शक्ति के प्रयोग से शांति प्राप्त करने की बात, ऐसे में कही जा रही है कि पिछले वर्षों के दौरान अमरीका ने जिस मुद्दे को भी वार्ता के बजाए शक्ति के प्रयोग से हल करने का प्रयास किया है, उसे मुंह की खाना पड़ा। इस संबंध में अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में अमरीकी युद्धों की ओर संकेत किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि चीन और रूस सहित विश्व के विभिन्न देश विशेषकर ईरान, समस्त अंतर्राष्ट्रीय मामलों को वार्ता द्वारा हल किए जाने की आवश्यकता पर बल देता रहा है।
source : abna