यमन भर में सऊदी युद्धक विमानों ने कई नए इलाक़ों पर बमबारी की है।
बुधवार की सुबह, यमन की राजधानी सनआ उस समय दलह गई जब सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने 22 मई आवासीय कॉम्पलैक्स पर दस हवाई हमले किए।
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सादा प्रांत के नशूर ज़िले में पिछली रात से 18 हमले बर्बर हमले किए हैं।
सऊदी विमानों ने हसबाह के उत्तर में वायु सेना की विशेष बटालियन के केन्द्र पर भी बम बरसाए और यमन के संसदीय भवन के निकट स्थित एक स्थानीय रेडियो स्टेशन को भी निशाना बनाया।
इसके अलावा अतिक्रमणकारी युद्धक विमानों ने उत्तरी प्रांत हज्जा के हरज़ और अल-मरज़क़ इलाक़ों पर भी बमबारी की।
मंगलवार को देर रात गए सनआ के निकट आवासीय इलाक़े पर सऊदी विमानों के हमलों में तीन महिलाओं और लगभग इतने ही बच्चों समेत 8 लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।
मंगलवार को दक्षिणी प्रांत इब्ब में एक पैट्रोल पम्प पर भी बमबारी की गई। सऊदी अरब के इस बर्बरतापूर्ण हमले में 4 लोग हताहत औऱ 10 अन्य घायल हो गए।
मंगलवार को ही सनआ में एक सरकारी इमारत पर सऊदी युद्धक विमानों के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए थे।
याद रहे कि शबे बारात के अवसर पर सऊदी विमानों ने एक क़ब्रिस्तान को भी निशाना बनाया है। msm
source : irib.ir