Hindi
Tuesday 26th of November 2024
0
نفر 0

पाकिस्तान, हिंसक घटनाओं में कई हताहत

पाकिस्तान के कोएटा में फ़ाएरिंग के दौरान 4 पुलिसकर्मी मारे गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत की राजधानी कोएटा के मुल्ला सलाम रोड पर हुई फ़ाएरिंग में 4 पुलिसकर्मी मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया
पाकिस्तान, हिंसक घटनाओं में कई हताहत

पाकिस्तान के कोएटा में फ़ाएरिंग के दौरान 4 पुलिसकर्मी मारे गए।
 
 
 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत की राजधानी कोएटा के मुल्ला सलाम रोड पर हुई फ़ाएरिंग में 4 पुलिसकर्मी मारे गए।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया जिसमें 3 पुलिसकर्मी घटना स्थल पर मारे गए जबकि एक बुरी तरह से घायल होकर अस्पताल में चल बसा।  आक्रमणकारी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भागने में सफल रहे।  मृतकों में एक सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टबेल और एक ड्राइवर है।  घटना की जांच का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
 
 
 
बलोचिस्तान के मुख्यकमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया।  सरफ़राज़ बुगटी ने कहा कि पुलिसकर्मी, देश और रष्ट्र की सुरक्षा के लिए क़ुर्बानियां दे रहे हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस घटना की निंदा की है।  नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि इस प्रकार की कायराना कार्यवाही से आतंकवाद के विरुद्ध हमारे संकल्प में कोई कमी नहीं आईएगी।
 
 
 
दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा नगर में विस्फोट से दो आत्मघाती मारे गए।  डान न्यूज़ के अनुसार सरगोधा के ख़य्याम चौक पर शनिवार को एक आत्मघाती कार्यवाही उस समय विफल हो गई जब दो आत्मघाती, अपनी ही विस्फोटक जैकेट फटने से मर गए।  सूत्रों का कहना है कि यह दोनो आत्मघाती, किसी बात पर आपस में ही लड़ पड़े जिसके दौरान एक आत्मघाती की जैकेट में विस्फोट हुआ और दोनों ही घटना स्थल पर मारे गए।
 
आत्मघातियों के शवों को डीएनए टेस्ट के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
 
इस विस्फोट के बाद भगदड मच गई और लोगों में भय व्याप्त हो गया। (QR)


source : irib.ir
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

पंजाब में "कर्बला की लड़ाई के ...
पाकिस्तान और भारत के विभिन्न ...
इराक़ में सऊदी राजदूत की भड़काऊ ...
अल-अवामिया के शियों के विरूद्ध ...
ज़ुल्फ़ेक़ार मिसाईल ने उड़ाई ...
आईएस ने दिया शिया, सुन्नी उल्मा के ...
इमामैन अस्करीयैन(अ.स)के मर्क़द को ...
बग़दाद में शॉपिंग सेंटर के पास 2 ...
मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या पर ...
भाजपा विधायक ने फिर उगला ज़हर, ...

 
user comment