अफ़ग़ानिस्तान में पिछले दो दिन में दो सौ से अधिक तालेबान मारे गए हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा है कि पिछले 48 घंटों के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ होने वाली झड़पों में 239 तालेबान मारे गए जबकि 130 अन्य घायल हो गए। बयान में कहा गया है कि तख़ार, क़ुंदूज़, बदख़शां, जोजज़ान, उरुज़गान, पक्तिया, पक्तीका, ख़ोस्त, क़ंधार और हेलमंद प्रांतों में सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्यवाहियों में 96 तालेबान हताहत और 61 घायल हुए। इन कार्यवाहियों में इस आतंकी गुट के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ।
अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि पिछले 48 घंटों में सेना ने तालेबान गुट के 143 सदस्यों को मार गिराया और 78 अन्य को घायल कर दिया। बयान के अनुसार इन झड़पों में 11 सैनिक भी हताहत हुए हैं।
source : abna