अफ़ग़ानिस्तान में आईएसआईएल ने किए 10 लड़ाकों के सिर क़लम।अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में आईएसआईएल ने 10 तालिबान लड़ाकों की गर्दनें उड़ा दी हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के स्थानीय सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के अनुसार पाकिस्तान की सीमा से मिले अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व में स्थित नंगरहार प्रांत में तकफ़रीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल और चरमपंथी गुट तालिबान के बीच भीषण झड़पे चल रही हैं।
तालिबान और आईएसआईएल के बीच गोलीबारी में कई तालिबान मारे गए, सूत्रों के अनुसार तालिबान के पड़े हुए शवों को आईएसआईएल के आतंकी उठा ले गए और बाद में उन शवों के शरीर से उनकी गर्दनें उड़ा दीं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद तालिबान ने आईएसआईएल के विरुद्ध अपने हमलो को तेज़ कर दिया है। बताया जा रहा है कि पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में आईएसआईएल की प्रगति से तालिबान अधिक चिंतित हैं और आईएसआईएल की बढ़ती ताक़त तालिबान के अस्तितव और उनके मिशन के लिए ख़तरा बन गई है।
अफ़ग़ान सेना के प्रवक्ता हनीफ़ रज़ाई ने बताया कि देश के पश्चिमी क्षेत्र में आईएसआईएल और तालिबान के बीच भीषण झड़पों की सूचना है, इन झड़पों में तालिबान ने आईएसआईएल के 12 आतंकियों को पकड़ लिया है, जबकि 12 तालिबान लड़ाके भी मारे गए हैं।
source : abna