इराक़ के पश्चिमी प्रांत अलअंबार में इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बल की कार्यवाही में 40 आतंकवादी मारे गए।
इराक़ी सुरक्षा बल के एक कमान्डर हसन फ़दअम ने कहा कि इराक़ी सुरक्षा बल ने स्वंयसेवी और क़बायलियों के साथ अंबार प्रांत के नाज़िम अलसरसार इलाक़े में आईएसआईएल के ठिकानों पर हमला किया जिसमें 40 आतंकवादी ढेर हो गए और बड़ी संख्या में घायल भी हुए हैं। उन्होंने बल दिया कि इस झड़प के दौरान इराक़ी सेना ने नाज़िम अलसरसार के क़रीब स्थित नहरुल हलवा इलाक़े में आतंकवादियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है।
इराक़ी सुरक्षा बल के कमान्डर हसन फ़द्अम ने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल को भारी नुक़सान पहुंचा। इस कार्यवाही के दौरान आईएसआईएल के 8 कार बम ध्वस्त किए गए और उसके बहुत से हथियार इराक़ी सेना के हाथ लगे।
नाज़िम अलसरसरा पश्चिमी इराक़ के अलअंबार प्रांत के केन्द्र रुमादी के 20 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। यह उन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में है जिन पर आतंकियों का क़ब्ज़ा था लेकिन पिछले शुक्रवार को इसे स्वयंसेवी बल के साहस से आज़ाद करा लिया गया। रिपोर्ट मिलने तक नाज़िम अलअसरार के निकट एक क्षेत्र की ओर इराक़ी स्वयंसेवी बल आगे बढ़ रहे थे। (MAQ/N)
फेसबुक पर हमें लाइक करें, क्लिक करें
source : irib.ir