सीरिया की सीमा से मिले इराक़ के सीमावर्ती क़स्बे क़ाएम में, इराक़ी सेना के हवाई हमले में कम से कम 16 तकफ़ीरी आतंकवादी कमांडर मारे गए।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में आईएसआईएल के 11 अन्य आतंकवादी घायल भी हुए।
इराक़ के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इस मंत्रालय की गुप्तचर इकाई ने आईएसआईएल के सरग़नाओं की बैठक के स्थल का सही पता लगाकर वायु सेना को बताया।
इराक़ी सेना की इस कार्यवाही में आईएसआईएल के तेल के मामलों का ज़िम्मेदार इस्माईल अबू शामी भी मारा गया। इस्माईल अबू शामी अबू सय्याफ़ गुट के मारे जा चुके सरग़ना का दाहिया हाथ था। पूर्वी सीरिया में अमरीका की अगुवाई में बने गठबंधन की ओर से पंद्रह मई को मारे गए छापे के दौरान अबू सय्याफ़ मारा गया था।
इससे पहले इराक़ के अधिकारी ने बीजी में आईएसआईएल के 90 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना के साथ विदेशी दूतावासों से कहा कि वे आईएसआईएल में शामिल अपने अपने नागरिकों को पहचानें।
इराक़ी सांसद हसन सालिम ने बुधवार को इस देश की संसद में प्रेस कान्फ़्रेंस में बताया कि स्वंयसेवी बलों ने अरब और दूसरे देशों के 90 से ज़्यादा आतंकवादियों को ढेर कर दिया जिनमें से कुछ शवों को तकफ़ीरी आतंकवादी शुरक़ात सहित दूसरे क्षेत्रों की ओर फ़रार होते वक़्त अपने साथ लेते गए किन्तु 40 शव हमारे पास हैं। उन्होंने उन देशों से कि जिनके नागरिक आईएसआईएल में शामिल हैं, अहले हक़ ब्रिगेड की राजनैतिक समिति से संपर्क करने के लिए कहा है ताकि अपने अपने नागरिकों के शवों को पहचान लें। उन्होंने बताया कि बहुत से देशों के आतंकवादी तुर्की के रास्ते सीरिया और इराक़ भेजे जाते हैं और उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है। (MAQ/N)
source : irib.ir