यमन पर सऊदी अरब के हमलों के जवाब में सऊदी अरब पर होने वाले यमनी सेना के मीज़ाइल हमले में कम से कम दो सऊदी सैनिक मारे गये।
सऊदी अरब के सुरक्षा सूत्रों ने सोमवार को घोषणा की है कि यमन से सऊदी अरब के असीर नामक सीमा क्षेत्र पर मीज़ाइल हमला किया गया जिसमें दो सैनिक मारे गये।
दूसरी ओर यमनी सूत्रों ने सूचना दी है कि सऊदी युद्धक विमानों के सादा प्रांत के वादी सब्र क्षेत्र पर होने वाले हमले छह आम नागरिक मारे गये। मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।सऊदी युद्धक विमानों ने सनआ, लहज और हज्जा प्रांतों पर भी हवाई हमले किए। सनआ के हमदान क्षेत्र पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने दोबार हमला किया जबकि दक्षिणी यमन में स्थित अबयन प्रांत पर चार बार भीषण बमबारी की गयी।
यमनी मीडिया के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमान यमन के ऐतिहासिक स्थलों पर निरंतर बमबारी कर रहे हैं। मंगलवार को सऊदी युद्धक विमानो ने यमन के केन्द्र में स्थित मारब के ऐतिहासिक बांध सहित इस प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों पर भीषण बमबारी की।
source : abna