इस्लामी गणतंत्र के रक्षामंत्रालय के एरोस्पेस विभाग के प्रमुख मनूचेहर मनतेक़ी ने कहा है कि ईरान ने प्रतिबंधों के बावजूद तकनीक के विभाग में उल्लेखनीय प्रगति की है। ईरान के रक्षामंत्रालय के एरोस्पेस विभाग के प्रमुख मनूचेहर मनतेक़ी ने कहा कि ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने यूरोप के ई
इस्लामी गणतंत्र के रक्षामंत्रालय के एरोस्पेस विभाग के प्रमुख मनूचेहर मनतेक़ी ने कहा है कि ईरान ने प्रतिबंधों के बावजूद तकनीक के विभाग में उल्लेखनीय प्रगति की है।
ईरान के रक्षामंत्रालय के एरोस्पेस विभाग के प्रमुख मनूचेहर मनतेक़ी ने कहा कि ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने यूरोप के ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों के बावजूद परमाणु उत्पादनों की डिज़ाइनिंग और तैयारी की तकनीक तक पहुंच बनाई है।
मनूचेहर मनतेक़ी ने कहा कि यह प्रगति ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के विशेषज्ञों की क्षमताओं और उनकी गंभीरता का परिणाम है।
उन्होंने ईरान में ड्रोन विमान बनाये जाने के बारे कहा कि ईरान ने कुछ प्रतिबंधों के बावजूद ड्रोन विमान बनाने की तकनीक प्राप्त कर ली है। मनूचेहर मनतेक़ी ने बल देकरक हा कि ईरान ने नैनो, आईटी और बायोटेक्नालाजी में भी उल्लेखनीय प्रगति की है।
source : abna