यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोगरेनी ने आशा व्यक्त की है कि ईरान के साथ समग्र परमाणु समझौता हो जाएगा।
फ़्रांस-24 टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फेडरिका मोगरेनी ने कहा कि दोनों पक्ष समग्र परमाणु समझौते के मसौदे को अंतिम रूप देने का प्रयास कर रहे हैं। फेडरिका मोगरेनी ने कहा कि इस समझौते से क्षेत्र में शांति में काफ़ी सहायता मिलेगी।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयुक्त ने कहा कि इस समझौते से ईरान को स्वतंत्रतापूर्वक राजनैतिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को विस्तृत करने का अवसर मिलेगा।
फेडरिका मोगरेनी ने कहा कि यह परमाणु समझौता क्षेत्र के लिए एक पूंजीनिवेश के रूप में होगा। फेडरिका मोगरेनी ने अप्रैल में लूसान में होने वाले समझौते की ओर संकेत करते हुए कहा कि अप्रैल के महीने में सिद्ध हो चुका है कि परमाणु समझौता होना असंभव नहीं है।
source : abna