यमन पर किए गए नए हमलों में सऊदी युद्धक विमानों ने कलस्टर बमों का इस्तेमाल किया है।
गुरुवार की रात देर गए सऊदी युद्धक विमानों ने अल-मरज़क़ इलाक़े में कलस्टर बम गिराए। ह्यूमन राईट्स वाच ने 31 मई को अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि सऊदी अरब में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित कलस्टर बमों का प्रयोग कर रहा है और इस तरह के क़दम से नागरिकों को बड़ा नुक़सान पहुंच सकता है।
यमन के उत्तर पश्चिमी प्रांत सादा में स्थित बनी मोईन इलाक़े में आवासीय इमारतों पर सऊदी युद्धक विमानों के हमलों में 9 लोग शहीद हो गए। इसके अलावा, रज़ी इलाक़े में सऊदी अरब के हवाई हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।
दूसरी ओर यमन की सेना और जन समितियों ने सऊदी अरब के तेल समृद्ध पूर्वी प्रांत में स्थित सैन्य अड्डे ऐनुल हर्रा पर रॉकेट फ़ायर किए हैं। यमनी सैनिकों ने इसी प्रकार, जीज़ान और दक्षिण पश्चिमी सीमावर्ती इलाक़ों में स्थित सऊदी सैन्य अड्डों को निशाना बनाया।
source : abna