पश्चिमी इराक़ के अंबार प्रांत के क़बीलों के सरदारों ने आतंकवाद से निपटने में इस्लामी गणतंत्र ईरान के योगदान की सराहना की।
अलआलम के अनुसार, अंबार प्रांत के क़बीले के एक सरदार शैख़ फ़ैसल अलअसाफ़ी ने, आतंकवाद से संघर्ष में बग़दाद सरकार को ईरान की ओर से समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि ईरान ने इराक़ के पूर्वी इलाक़े दियाला, पश्चिमी इलाक़े सलाहुद्दीन और जरफ़ुस्सख़र सहित आज़ाद कराए गए इलाक़ों में आतंकवाद से संघर्ष में सक्रिय योगदान दिया है। अंबार प्रांत के एक और क़बीले के सरदार शैख़ अब्दुल्लाह अद्दुलैमी ने इराक़ी जनता के अपने देश की भूमि की रक्षा की कोशिश की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक ओर कुछ देशों की ओर से इराक़ी क़बीलों को खोखले वादे और दूसरी ओर इराक़ के स्वयंसेवी बल की उपलब्धियों से इराक़ी क़बीलों को यह बात समझ में आ गयी है कि वे राष्ट्रीय क्षमता पर भरोसा करें और ईरान के अनुभव से लाभ उठाएं।
अंबार प्रांत के एक और क़बीले अबू दयाब के सरदार मोअय्यद अलहमीशी ने कहा कि ईरान सरकार आतंकवाद से संघर्ष में इराक़ सरकार की मदद कर रही है और इराक़ी क़बीले भी स्वयंसेवी बल के साथ मिल कर आतंकवाद से संघर्ष के लिए तय्यार हैं।
source : abna