यमन के चिकित्सा सूत्रों ने बताया है कि अदन प्रांत में डेंगू बुख़ार के कारण साढ़े पांच सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अदन प्रांत में डेंगू बुख़ार से अब तक पांच सौ अस्सी से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। अदन की चिकित्सा कमेटी के प्रमुख ने कहा है कि प्रांत में अब तक 8 हज़ार छत्तीस लोगों में डेंगू बुख़ार के लक्षण मिले हैं। उनका कहना था कि जिन लोगों ने स्वयं को अस्पतालों में आ कर दिखाया है, ये आंकड़े उन्हीं को देखकर बयान किये गये हैं, जबकि इस बीमारी में इससे अधिक लोगों के ग्रस्त होने की आशंका है। इससे पूर्व विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यमन में विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियों के फैलने की ओर से सचेत किया था और कहा था कि इन बीमारियों में से कुछ बढ़ रही हैं।
यमनवासियों पर डेंगू बुख़ार का क़हर ऐसी स्थिति में है कि सऊदी अरब की ओर यमन का परिवेष्टन से जारी और इस देश में आवश्यकता की मूलभूत चीज़ें, चिकित्सा उपकरण और खाद्य पदार्थ समाप्त हो रहे हैं।
source : abna