ट्यूनीशिया में हाई एलर्ट, 80 मस्जिदें बंद करने का हुट्यूनीशिया की सरकार ने इस देश में की जाने वाली आतंकवादी कार्यवाही के बाद चरमपंथियों के विरुद्ध अभियान तेज़ कर दिया है। इस आतंकवादी कार्यवाही में 39 लोग मारे गए जिनमें अधिकांश विदेशी थे।
इसी बीच ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि सप्ताह भर के भीतर उन 80 मस्जिदों को बंद कर दिया जाएगा जो सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं। हबीब अस्सैद ने कहा कि वे दल और गुट जो देश के संविधार के विरुद्ध गतिविधियां करेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले पिछले साल भी ट्यूनीशिया की सरकार ने 21 मस्जिदें बंद करवा दी थीं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ट्यूनीशिया के सूस नगर में एक होटल पर आतंकवादियों ने आक्रमण कर दिया था जिसमें 39 लोग मारे गए और 37 घायल हो गए। आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने इस आक्रमण की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।
ज्ञात रहे कि सन 2011 से आरंभ हुए अरब बसंत के समय से ट्यूनीशिया को क्षेत्र में लोकतंत्र के आदर्श के रूप में देखा जाता रहा है।
source : abna