ज़ायोनी शासन की तथाकथित आतंकवाद से संघर्ष की संस्था के प्रमुख ने इस बात को माना है कि तकफ़ीरी आतंकी गुट आईएसआईएल, इस्राईल के लिए ख़तरा नहीं है।
अरब प्रेस के अनुसार, ईथन बिन डेविड ने कहा कि शीया ध्रुव इस्राईल के लिए ख़तरा है। यह ध्रुव ईरान, लेबनान के हिज़्बुल्लाह और फ़िलिस्तीन के हमास जैसे गुटों पर आधारित है। उन्होंने एक कान्फ़्रेंस में कहा, “इस ख़तरे के दो आयाम हैं, एक वैचारिक और दूसरा व्यवहारिक। वैचारिक दृष्टि से ये गुट अपने देश के ख़िलाफ़ ध्यान केन्द्रित किए हुए हैं न कि इस्राईल के ख़िलाफ़। व्यवहारिक दृष्टि से ये गुट इस्राईल की सीमा के निकट मौजूद हैं। यह चीज़ उन्हें नज़दीक का ख़तरा दर्शाती है न कि ध्रुवीय ख़तरा।”
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने पिछले कई साल से सीरिया और इराक़ के विभिन्न इलाक़ों पर हमला कर इन देशों के शहरों को तबाह और हज़ारों मुसलमानों का जनसंहार किया है। आईएसआईएल के आतंक के कारण दसियों लाख लोग विस्थापित हुए हैं।
ज्ञात रहे कि इराक़ और सीरिया में सुरक्षा बलों के हाथों झड़प में घायल होने वाले तकफ़ीरी आतंकियों का इस्राईल में इलाज किया जाता है। इस आतंकी गुट ने हमास को मिटाने की धमकी दी है जो ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ संघर्ष में अग्रिम पंक्ति में है।
source : abna