राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पहली बार इफ़्तार पार्टी दी है।
संघ के तत्कालीन सरसंघचालक के-सुदर्शन और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि यह इफ़तार पार्टी किसी राजनीतिक हिसाब-किताब के अन्तर्गत नहीं बल्कि सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी गई है।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि आरएसएस की मुस्लिम विंग के माध्यम से लोगों के बीच ये संदेश दिया जा रहा है कि हमारे लिए सभी धर्म समान महत्व रखते हैं।
इंद्रेश ने कहा कि किसी भी धर्म के मानने वाले को दूसरे के धर्मवालों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। इंद्रेश कुमार ने कुरान में लिखे शांति और सदभावना के संदेश को भी दोहराया।
ज्ञात रहे कि इस इफ़्तार पार्टी में 70 मुस्लिम देशों के राजदूतों के साथ ही बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं को भी न्योता दिया गया था।
जानकारों का कहना है कि आरएसएस की ओर से दी जाने वाली इफ़्तार पार्टी, मुस्लिमों के बीच अपनी छवि सुधारने के उद्देश्य से है। (QR)
फेसबुक पर हमें लाइक करें, क्लिक करें
source : irib.ir