ईरान के एक वरिष्ठ धर्मगुरू ने कहा है कि सऊदी अरब के तेल के डालर के कारण विश्व उसके अपराधों पर मौन धारण किये हुए है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार आयतुल्लाह नासिर मकारिम शीराज़ी ने यमनी जनता के विरुद्ध सऊदी अरब के अपराधों पर विश्व समुदाय की चुप्पी की भर्त्सना की और स्पष्ट किया कि इराक, सीरिया और यमनी जनता के विरुद्ध जो अत्याचार हो रहा है उस पर विश्व सममुदाय को सांप सूंघ गया है।
आयतुल्लाह नासिर मकारिम शीराज़ी ने मानवाधिकार के समर्थकों की आलोचना की और स्पष्ट किया कि राष्ट्रसंघ और सुरक्षा परिषद जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं आले सऊद के अपराधों के मुक़ाबले में कोई दृष्टिकोण नहीं अपना रही हैं।
ज्ञात रहे कि २६ मार्च से सऊदी अरब और उसके घटकों ने यमन पर हमला कर रखा है जिसमें अब तक हज़ारों व्यक्ति शहीद व घायल हो चुके हैं। इसी प्रकार सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में हज़ारों लोग घायल एवं बेघर हो चुके हैं। MM
source : irib.ir