ब्रिटेन के उत्तर पूर्वी इलाक़े सरे में 24 वर्षीय क्रिकेटर बावलन पद्मनाथन की सीने पर गेंद लगने से मौत हो गई है।
बावलन पद्मनाथन सरे के इलाक़े लांग डटन में एक स्थानीय मैच के दौरान ब्रिटिश तमिल लीग में मनिपे पैरिश स्पोर्ट्स क्लब के लिए बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
सीने पर गेंद लगने के तुंरत बाद अस्पताल ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन घाव इतना गंभीर था कि अस्तपताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मुर्दा घोषित कर दिया।
पिछले वर्ष नवंबर में गर्दन पर गेंद लगने से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ फ़िल ह्यूज की मौत हो गई थी।
पद्मनाथन के साथी खिलाड़ी जीवा रुक्षन दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। रुक्षन ने कोलंबो मिरर को बताया, जब उसे गेंद लगी तो मैंने पूछा कि क्या तुम ठीक हो? उसने अंगूठा उठाया और संकेत दिया कि परेशानी की कोई बात नहीं है। उसके बाद अपना सीना पकड़े वह विकेट के पीछे एक-दो क़दम चला और ज़मीन पर गिर गया।
मनिपे पैरिश स्पोर्ट्स क्लब ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर जारी एक बयान में कहा है कि वो इतनी कम उम्र में बावलन की मौत से हैरान हैं।
जारी वर्ष के जून में आग इंटरनेश्नल क्रिकेटर्ज़ एसोसिएशन की ओर से जारी होने वाली एक रिपोर्ट में कहा गया था कि क्रिकेट खिलाड़ियों को गेंद लगने से नुक़सान पहुंचने की उतनी ही संभावना है कि जितनी आकाश से बिजली गिरने, मानसिक रोग और चरमपंथियों के हमलों से है। msm
source : irib.ir