सऊदी युद्धक विमानों के ताज़ा हमले में कम से कम 10 लोग हताहत हुए हैं।
यमन के अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, रविवार की रात सऊदी युद्धक विमानों ने यमन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत अदन के अलमअला क़स्बे में आवासीय इलाक़ों पर बम बरसाए जिसमें कम से कम 7 लोग हताहत हुए।
इसी प्रकार के पश्चिमोत्तरी शहर सअदा के अलज़मा इलाक़े पर सऊदी युद्धक विमानों की बमबारी में 2 और लोग हताहत हुए। सऊदी युद्धक विमानों ने यमन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत तइज़ के अलमख़ा क़स्बे में तटवर्ती गार्ड छावनी पर बमबारी में कि जिसमें एक व्यक्ति हताहत हुआ। पश्चिमोत्तरी प्रांत हज्जा के मीदी क़स्बे में एक स्कूल पर सऊदी युद्धक विमानों ने बमबारी की। यमन की राजधानी सनआ में सऊदी युद्धक विमानों ने क़बायली सरदारों और अंसारुल्लाह आंदोलन के समर्थक व्यापारियों के घरों पर भी बमबारी की।सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी हमलों के जवाब में यमनी सेना ने स्वयंसेवी कमेटियों के जवानों के साथ सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी अतिग्रहित शहर जीज़ान में अर्रदीफ़ सैन्य छावनी पर 6 मीज़ाईल मारे।
ज्ञात रहे सऊदी अरब ने 1934 में यमन के जिन 3 प्रांतों का अतिग्रहण किया था उनमें जीज़ान भी है। सऊदी अरब ने यमन के जीज़ान, नजरान और असीर प्रांतों का 1934 में अतिग्रहण किया था। सऊदी अरब संयुक्त राष्ट्र संघ की इजाज़त के बग़ैर 26 मार्च से यमन पर अतिक्रमण कर रहा है। इसी प्रकार वह यमन पर हमले रोकने की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मांग को भी नज़रअंदाज़ कर रहा है। यमन पर सऊदी अरब के घातक हवाई हमलों में अब तक 2600 से ज़्यादा बेगुनाह यमनी नागरिक हताहत और कम से कम 11000 घायल हुए हैं।
source : abna