ताजिकिस्तान की सरकार ने इस देश में आईएसआईएल के विरुद्ध व्यापक अभियान आरंभ किया है।
ताजिकिस्तान की सरकार ने अपने देश के युवाओं को आईएसआईएल के प्रभाव से बचाने के लिए व्यापक अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर परिवारों को आईएसआईएल की हिंसक प्रवृत्ति के बारे में बताया जाता है।
इस अभियान का उद्देश्य ताजिकिसतान वासियों को आईएसआईएल के ख़तरे से अवगत कराना और युवा पीढ़ी को इस आतंकवादी गुट के झांसे से बचाना है।
नए अभियान के अन्तर्गत कुछ गुट बनाए गए हैं जो शहरों और गावों में घर-घर जाकर लोगों को आईएसआईएल जैसे क्रूर संगठन की हिंसक कार्यवाहियों और उसके दुष्परिणामों से अवगत करवाएंगे। कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवारों को समझाया जाएगा कि आईएसआईएल की सदस्यता के कारण उनके बच्चों की क्या स्थिति हो सकती है।
ज्ञात रहे कि वर्तमान समय में आईएसआईल के 400 ऐसे आतंकवादी हैं जिनका संबन्ध ताजिकिस्तान से है। आईएसआईएल की ओर से युद्ध करते हुए कम से कम 100 ताजिक नागरिक मारे जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि इन्ही बातों के दृष्टिगत ताजिकिस्तान की सरकार ने कुछ सप्ताह पूर्व ऐसा क़ानून पारित किया था जिसमें ताजिकिस्तान के उन नागरिकों की नागरिकता रद्द करने का प्रावधान है जो सीरिया और इराक़ में आईएसआईएल के लिए हिंसक गतिविधियां कर रहे हैं। (QR)
source : irib.ir