संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार परिषद ने आईएसआईएल की कार्यवाहियों की निंदा की है।
इस परिषद ने अपनी बैठक में एक बयान जारी करके आईएसआईएल की ओर से इराक़ और सीरिया में किये जा रहे अपराधों की कड़े शब्दों में निदां की। राष्ट्र संघ की मानवाधिकार परिषद ने इसी प्रकार आईएसआईएल की ओर से इराक़ तथा सीरिया में सांस्कृतिक धरोहरों को लक्ष्य बनाने की भी भर्त्सना की है। इस बयान में सुनियोजित ढंग से इराक़ और सीरिया में सांस्कृतिक धरोहरों को नष्ट करने और आईएसआईएल द्वारा उनकी तस्करी की भी निंदा की।
मानवाधिकार परिषद के इस बयान में सीरिया के बारे में तथ्यपरक समिति की जांच-पड़ताल के परिणामों पर गहरी चिंता जताई गई। इसमें बल देकर कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ, जनेवा-1 घोषणापत्र के आधार पर सीरिया के संबन्ध में अपने विशेष दूत स्टीफ़न डिमिस्तूरा के प्रयासों का समर्थन करता है। बयान में बताया गया है कि तथ्यपरक समिति की जांच से सिद्ध हो गया है कि सीरिया में व्यापक स्तर पर मानवाधिकारों का हनन किया गया है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ की मानवाधिकार परिषद के बयान में बल देकर कहा गया है कि आतंकवाद को धर्म से जोड़ना सही नहीं है और आईएसआईएल, सीरिया तथा इराक़ में जिस प्रकार की कार्यवाहियां कर रहा है वह किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
source : abna