इराक़ की स्वयंसेवी सेना के एक अधिकारी ने कहा है कि आईएसआईएल के विरुद्ध युद्ध किसी जाति या संप्रदाय से विशेष नहीं है बल्कि इसमें इराक़ के हर संप्रदाय के लोग शामिल हैं।
अबू इज़राईल ने कहा कि स्वयंसेवी सेना के सदस्य समाज के हर वर्ग, संप्रदाय व जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए आईएसआईएल के विरुद्ध संघर्ष, पूरे इराक़ के लोगों का संघर्ष है। उन्होंने कहा कि आईएसआईएल बहुत ही ख़तरनाक संगठन है जिसने अरब देशों के विरुद्ध युद्ध आरंभ कर रखा है। अबू इज़राईल ने कहा कि इराक़ के स्वयंसेवी संगठन को क्षति पहुंचाने का किसी भी प्रकार का प्रयास, आईएसआईएल के समर्थन के अर्थ में है। उन्होंने कहा कि इराक़ में निकट भविष्य में भारी परिवर्तन होंगे और स्वयंसेवियों ने आईएसआईएल के विरुद्ध जो कार्यवाहियां की हैं उनकी उपलब्धियां स्पष्ट होंगी।
अबू इज़राईल ने स्पष्ट किया कि आईएसआईएल के विरुद्ध संघर्ष, वास्तव में ऐसों के विरुद्ध संघर्ष है जो इस आतंकवादी गुट का समर्थन कर रहे हैं। इराक़ की स्वयंसेवी सेना के इस अधिकारी ने आईएसआईएल के आतंकियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तुम भाग कर कहां जाओगे? तुम्हारे पास विनाश के अतिरिक्त कोई अन्य मार्ग नहीं है।
source : abna