Hindi
Monday 20th of May 2024
0
نفر 0

यमनी सेना ने किए दसियों आतंकी ढेर।

यमनी सेना ने अदन प्रांत में अलक़ाएदा के आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया जिसमें कम से कम 10 आतंकी मारे गए और 40 अन्य घायल हुए। यमनी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, यमनी सेना ने स्वयंसेवी कमेटियों के संघर्षकर्ताओं की मदद से सऊदी अरब के दक्षिण में स्थित जीज़ान प्रांत में अलक़ुसैबात, अलक़ाएम, अलमलहमा, ग़रफ़ुश शैख़ और अलख़ूबा सैन्य छावनियों पर मीज़ाईल मारे।
यमनी सेना ने किए दसियों आतंकी ढेर।

यमनी सेना ने अदन प्रांत में अलक़ाएदा के आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया जिसमें कम से कम 10 आतंकी मारे गए और 40 अन्य घायल हुए।
यमनी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, यमनी सेना ने स्वयंसेवी कमेटियों के संघर्षकर्ताओं की मदद से सऊदी अरब के दक्षिण में स्थित जीज़ान प्रांत में अलक़ुसैबात, अलक़ाएम, अलमलहमा, ग़रफ़ुश शैख़ और अलख़ूबा सैन्य छावनियों पर मीज़ाईल मारे।
ज्ञात रहे यमन के तीन प्रांत नजरान, जीज़ान और असीर का सऊदी अरब ने 1934 में अतिग्रहण किया था। यमनी सैनिकों ने जीज़ान के अलमसहिया इलाक़े में सऊदी सेना के एक वाहन पर रॉकेट मारे। इस बीच सऊदी अरब ने 50 बार से ज़्यादा अदन प्रांत के अलअरीश और दार साद इलाक़ों पर बमबारी की।
इसी प्रकार सऊदी युद्धक विमानों ने मध्य यमन में स्थित मआरिब प्रांत में कूफ़ल और जबल हीलान सैन्य छावनियों पर 3 बार हवाई हमले किए। रिपोर्टों के अनुसार, उत्तरी यमन के हज्जा प्रांत के हरज़ इलाक़े में सऊदी युद्धक विमानों ने एक होटल, कस्टम की इमारत और त्रिकोणीय इलाक़े आहम पर बमबारी की। हरज़ इलाक़े पर सऊदी युद्धक विमानों ने 11 बार बमबारी की।
दक्षिणी यमन के ज़ालेअ प्रांत के क़अतबा इलाक़े और सनाह बाज़ार पर भी सऊदी युद्धक विमानों ने बमबारी की। सऊदी सेना ने उत्तरी यमन के सअदा प्रांत में अहसामा, अलमलाहीज़, शक़दम, अलमनज़ाला, अलमआमील और ज़ाहिर तथा शद्दा इलाक़े को जोड़ने वाले मार्ग पर मीज़ाईल मारे। इसी प्रकार सऊदी सेना ने यमन के लहज प्रांत की अलअनद हवाई छावनी पर 5 बार हमले किए। सऊदी युद्धक विमानों ने पश्चिमी यमन के अलहदीदा प्रांत के द्वीपों पर 6 बार बमबारी की।


source : abna
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

नाइजीरिया में इमाम हुसैन के ...
आवश्यकता पड़ने पर हिजाब पर भी ...
ईरान में ‘मोहर्रम’ नामी संयुक्त ...
तुर्की सीमा से सीरिया में घुस रहे ...
अमेरिका में यहूदियों ने किया ...
ईरान और इंडोनेशिया दोस्त और ...
थम नहीं रहा है सऊदी शासकों का ...
आईएसआईएल के विरुद्ध ...
बहरैन, आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम ...
इराक़, 40 लापता भारतीय नागरिकों की ...

 
user comment