अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि देश के विभिन्न प्रांतों में कम से कम 60 तालेबान मारे गए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षाबलों ने लोगर, ग़ज़नी, ख़ोस्त, हरात, तख़ार, फ़ारयाब, हेलमंद, ज़ाबुल और अरुज़गान में झड़पों के दौरान कम से कम 60 तालेबान को मार गिराया। बयान के अनुसार इन कार्यवाहियों के दौरान 52 तालेबान घायल हो गए। झड़पों के दौरान तालेबान के नियंत्रण से विभिन्न प्रकार के विस्फोटक पदार्थ प्राप्त किये गए। तालेबान के नि
अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि देश के विभिन्न प्रांतों में कम से कम 60 तालेबान मारे गए हैं।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षाबलों ने लोगर, ग़ज़नी, ख़ोस्त, हरात, तख़ार, फ़ारयाब, हेलमंद, ज़ाबुल और अरुज़गान में झड़पों के दौरान कम से कम 60 तालेबान को मार गिराया। बयान के अनुसार इन कार्यवाहियों के दौरान 52 तालेबान घायल हो गए। झड़पों के दौरान तालेबान के नियंत्रण से विभिन्न प्रकार के विस्फोटक पदार्थ प्राप्त किये गए। तालेबान के नियंत्रण से भारी संख्या में हथगोले भी बरामद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान में आम लोगों की मौत में हथगोलों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
source : abna