भारत के साथ सुरक्षा वार्ता के उद्देश्य से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़, 23 अगस्त को नई दिल्ली पहुंचेंगे।
रोएटर्ज़ के अनुसार, सरताज अज़ीज़ ने गुरूवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी पुष्टि की।
जुलाई में रूस के ऊफ़ा नगर में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की भेंटवार्ता के दौरान आतंकवाद से मुक़ाबले के बारे में दोनो देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भेंटवार्ता पर सहमति बनी थी। इसके बाद विभिन्न आतंकवादी कार्यवाहियों और भारत तथा पाकिस्तान की सीमा पर बढ़ते तनाव के बाद स्थिति ख़राब हो गई।
इसी महीने भारत की ओर से 23 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भेंटवार्ता का प्रस्ताव दिया गया। यह प्रस्ताव 27 जूलाई को गुरदास पुर पर किये गए हमले के बाद दिया गया।
भारत इस भेंटवार्ता में मुंबई हमलों के आरोपी ज़कीयुर्रहमान लखवी की पाकिस्तान के न्यायालय की ओर से ज़मानत के मामले को उठाना चाहता है जबकि पाकिस्तान की ओर से कराची, बलूचिस्तान और क़बाएली क्षेत्रों में भारत के हस्तक्षेप के विषयों को उठाया जा सकता है।
source : abna