सऊदी अरब में हुए आतंकवादी धमाके की इस देश के शिया समुदाय और शिया धर्मगुरुओं ने निंदा की है।
समाचार एजेंसी फ़ार्स के अनुसार, सऊदी अरब के शिया समुदाय और शिया धर्मगुरुओं ने एक बयान जारी करके सऊदी अरब के दक्षिणी प्रांत असीर के केन्द्र अबहा शहर में एक मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। इस बयान में आया है कि वे सऊदी नागरिकों के ख़िलाफ़ हर प्रकार के आतंकवादी कृत्य की निंदा करते हैं। बयान में इससे निपटने के लिए तुरंत क़दम उठाने की मांग की गई है।
ज्ञात रहे सऊदी अरब का असीर प्रांत, यमन का हिस्सा था और सऊदी अरब ने यमन के जिन 3 प्रांतों का 1934 में अतिग्रहण किया था उसमें असीर भी है। अन्य दो प्रांत नजरान और जीज़ान हैं। उल्लेखनीय है कि असीर प्रांत के केन्द्र अबहा में गुरुवार को सुरक्षा बलों से विशेष एक मस्जिद में आतंकवादी धमाका हुआ जिसमे में कम से कम 17 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 25 अन्य घायल हुए।
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। इससे पहले पूर्वी सऊदी अरब में क़ुदैह, अनूद और क़तीफ़ इलाक़ों में शियों की मस्जिद पर आतंकवादी हमले हुए थे जिसमें दर्जनों शहीद व घायल हुए थे।
source : abna