लीबिया में शुक्रवार को अपहृत चार में से दो भारतीय रिहा करा लिए गए हैं।
छुड़ाए गए बंधकों के नाम लक्ष्मीकांत और विजय कुमार हैं। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दोनों की सुरक्षित वापसी पर प्रसन्नता जताई और कहा कि बाक़ी दो को भी छुड़ाने की कोशिश जारी है। इन चारों का लीबिया के सिर्त नगर से अपहरण कर लिया गया था। हैदराबाद और कर्नाटक के रहने वाले ये चारों भारतीय नागरिक लीबिया में शिक्षक हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि चार में से तीन यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिर्त में फ़ैकल्टी हैं जबकि एक यूनिवर्सिटी के दूसरे कैंपस में काम करते हैं। इनके अपहरण का संदेह आतंकी गुट आईएसआईएल पर है।
ज्ञात रहे कि भारत सरकार ने पिछले साल ही एक सूचना जारी करके इस युद्धग्रस्त व अशांत देश से भारतीयों को निकलने के लिए कहा था। आईएसआईएल ने इराक़ के शहर मूसिल में भी 39 भारतीयों को अगवा कर लिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय इनके सुरक्षित होने का दावा करता है जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इनके मारे जाने की भी ख़बर आई थी।
source : abna