बसाए गए ज़ायोनियों ने एक बार फिर फ़िलिस्तीनियों के घरों को आग लगा दी।
समा वेबसाइट के अनुसार, सोमवार तड़के अज्ञात लोगों ने अतिग्रहित नाबलुस के पूर्वी भाग में दूमा गांव में मुनव्वर रशीद दवाब्शा नामक फ़िलिस्तीनी के घर पर आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना के ज़िम्मेदार बसाए गए ज़ायोनी हैं।
पश्चिमी तट में कॉलोनियों के निर्माण की परियोजना के अधिकारी ग़स्सान डगलस ने इस घटना पर कहा कि आग लगने से इस परिवार का एक सदस्य जल गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग़स्सान डगलस ने कहा कि यह घटना कुछ हफ़्ते पहले इसी गांव में घटी उस घटना जैसी है जिसके दौरान बसाए गए ज़ायोनियों ने सअद दवाब्शा के घर में खिड़की से पेट्रोल बम फेंका था कि इस घटना में सअद दवाब्शा और उनका 18 महीने का बच्चा अली दवाब्शा जल कर मर गए थे। इसी प्रकार सअद दवाब्शा की बीवी और 4 साल का बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। (MAQ/N)
source : irib.ir